भिलाईनगर। जामुल थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद और एक स्थानीय व्यापारी के बीच आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. इस मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : CG News : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का शीशा क्रैक, बड़ा हादसा टला
जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड 05 गणेश नगर निवासी पार्षद दीपक गुप्ता ( 54 वर्ष) ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान केशव सोनी ने उनका रास्ता रोककर बिना कारण गाली-गलौज शुरू कर दी.. मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया.

इस हमले में पार्षद के सिर, बाईं आंख और दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई तथा खून निकलने की बात कही गई है. पुलिस ने दीपक गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी केशव सोनी के खिलाफ धारा 115 (2) 126 (2), 296,351 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं दूसरे पक्ष से केशव सोनी (43 वर्ष) निवासी रावण भाठा जामुल ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वह गांव किरना (तिल्दा नेवरा) से धान बेचकर लौट रहे थे. तभी ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करते हुए प्लास्टिक पाइप से मारपीट की. इसके बाद दीपक गुप्ता ने अपने भाई बबलू गुप्ता को भी बुला लिया. जिन्होंने मिलकर मारपीट की. इस घटना में केशव सोनी के होंठ दाहिने हाथ की उंगली और दोनों पैरों की जांघ में चोट आने की बात कही गई है.
केशव सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में दीपक गुप्ता और बबलू गुप्ता के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 351 (3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में विवेचना जारी है. घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तेलहा नाला के अतिक्रमण का होगा सीमांकन
भिलाईनगर। बीएसपी क्षेत्र से आ रहे तेलहा नाला को खुर्सीपार कैंप होते हुए औद्योगिक क्षेत्र के नाले को औद्योगिक लोगों ने दोनों और से अतिक्रमण कर 90 फीट के नाला को 10 से 15 फीट नाली में तब्दील कर दिया है. इसके चलते नाला के दोनों और होने वाले चैनलिंग कार्य के लिए नियुक्त एजेंसी नहीं कर रही थी.
लगभग 3 करोड़ से इस नाला का चैनलिंग होना है. एजेंसी की मानें तो नाला की चौड़ाई हर जगह अलग- अलग मिल रही है. इसलिए वे चैनलिंग कार्य को नहीं कर रहे हैं. करुणा अस्पताल के पीछे से लेकर गौरव पथ के पास से गुजरा नाला कई स्थानों पर अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है. अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के चलते यहां का कार्य मेसर्स सच्चिदानंद पांडेय ने बंद कर रखा था.
भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नाला के निरीक्षण में देखा तो वास्तव में स्थानीय लोगों ने नाला पर अतिक्रमण कर रखा है. इसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से सीमांकन के निर्देश दिए और नाला को मुक्त कराकर ठेकेदार को तत्काल अतिक्रमण कर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में नाला सीमांकन पूरा कर लिया जाएगा.
भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कामर्स ने 24 को बुलाई बैठक
भिलाईनगर। भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कार्मस भिलाई द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में 24 जनवरी दोपहर 2.30 बजे से सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े विशिष्टजनों का सम्मान कार्यक्रम सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में एवं अग्रसेन जन कल्याण समिति के सम्मानित अध्यक्ष बंशी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने दी है.
बचपन के दोस्त ने की 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी
भिलाईनगर। बचपन के ही दोस्त ने अपनी लाचारी की दुहाई देकर व्यापार करने के लिए पहले दोस्त से 27 लाख रुपए ले लिया. जब दोस्त ने पैसा वापस मांगे तो उसे पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देकर पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. कोर्ट के आदेश पाटन पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध ताम्रकार और उसकी पत्नी भावना ताम्रकार के खिलाफ धारा 318, 296, 351 (2), 3 ( 5 ) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है.
पाटन पुलिस ने बताया कि आकाश कुमार शर्मा ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनिरुद्ध ताम्रकार और वह बचपन के दोस्त हैं. एक ही मोहल्ले के निवासी रहे हैं. वह वर्ष 2017 में प्रोटीन सप्लीमेंट्री होलसेल का व्यापार करता आ रहा है. जबकि आरोपी अनिरुद्ध जनपद कार्यालय पाटन में जूनियर इंजीनियर के संविदा पद पर कार्यरत है. अनिरुद्ध ने वर्ष 2021 में प्रार्थी से कहा कि मुझे लगभग 6 या 7 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे मुझे आर्थिक परेशानी हो गई है. इसके चलते वह अपनी धर्मपत्नी भावना के नाम पर रिसाली में प्रोटीन सप्लीमेंट्री की दुकान खोलना चाहता है. वह सरकारी नौकरी में होने की वजह से अपने नाम से दुकान नहीं खोल सकता है.
अपने मित्र को परेशानी देखकर आरोपी को प्रोटीन सप्लीमेंट्री दुकान खोलने के लिए सामान सप्लाई किया. 5 दिसंबर 2021 को उसकी पत्नी के खाते में 5 लाख रूपए ट्रांसफर किए और एक लाख नकद दिया. इसके बाद सितंबर से 5 अक्टूबर 2021 तक कुल 15 लाख रूपए का सामान भेजा. दुकान खुलने के बाद 12 लाख रुपए की प्रोटीन सप्लीमेंट्री सामग्री भिजवाए. इस प्रकार उसने दुकान 27 लाख रुपए का सामान भिजवाया. इसके बाद उसने पैसा वापस मांगा तो जून 2022 तक किश्तों में 6 लाख रुपए दिए.
इसके बाद आरोपी ने दोबारा से पैसे की आवश्कता का हवाला देकर जुलाई 2022 में 6 लाख रुपए उधार ले लिए. दो महीने बीतने के बाद भी रकम वापस नहीं मिली तो उसने तकादा शुरू कर दिया, लेकिन उसने कॉल उठाना बंद कर दिया. एक बार कॉल उठाने पर पत्नी के साथ छेड़खानी करने के केस में फंसाने की धमकी दी. इस प्रकार आरोपी उससे कुल 27 लाख रूपए लेकर मुकर गया.
ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर महिला से ठगी
भिलाईनगर। भट्ठी थाना अंतर्गत महिला से आनलाइन के माध्यम से पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर टेलीग्राफ आईडी पर पार्ट टाइम जॉबकर लाखों रुपए कमाने का प्रलोभन दिया. खातों में पहले आरोपियों कहने पर लगातार पैसा डालती रही. कुल 7.76 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है. जब महिला ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उसे और पैसे डालने के लिए कहा गया तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
भट्ठी पुलिस ने बताया कि सड़क 1 सेक्टर 1 निवासी तरन्नूम राशिद पति मोहम्मद शाहिद (36 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जनवरी को प्रार्थिया के इंस्टाग्राम एकांउट में आनलाइन जॉब का विज्ञापन आया. इसमें प्रार्थिया द्वारा लिंक स्वीकृत करने पर एक वाट्सअप नंबर खुला. उसमें प्रार्थिया पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करके लाखों रुपए कमाने का ऑफर दिया गया. साथ ही उसे टेलिग्राम अकाउंट बनाकर उसमें चैट करने को कहा गया, फिर प्रार्थिया टेलिग्राम एकाउंट में उनके द्वारा भेजे गए यूपीआई में ऑनलाइन गूगल के माध्यम से किश्तों में 9 से 10 जनवरी तक कुल 1,80,600 रुपए जमा कराए.
इसके बाद प्रार्थिया को कहा गया कि आपके द्वारा दिए गये रकम को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किये है, जो डबल हो गया है. एसबीआई बैंक के सम्पूर्ण नगर ब्रांच के खाता धारक करण सिंह के खाते में 2460000 रुपए एवं दूसरे एसबीआई के करलपूरा ब्रांच के खाता धारक सैययद शाह के खाते में 350000 रुपए नगद जमा करने को कहा गया. तब उसने 12 जनवरी को 2 लाख 46 हाजर रुपए एवं 13 जनवरी को 3 लाख 50 हजार रुपए जमा करा दिए. इसके बाद प्रार्थिया ने टेलिग्राम के माध्यम से उनसे अपना पैसा वापस मांगने पर फिर से 6 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया. तब उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ.
कुर्मी समाज का वार्षिक राज अधिवेशन 25 को पन्दर में
रानीतराई। छग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 80वां वार्षिक राज अधिवेशन 25 जनवरी को ग्राम पन्दर (पाटन) में आयोजित है. अधिवेशन की तैयारी ग्राम इकाई पन्दर, गुजरा एवं मटिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. ग्राम इकाई की बैठक में राजप्रधान युगल आडिल एवं राजमंत्री केदार कश्यप ने अधिवेशन से संबंधित कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी.
अधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छग शासन एवं विधायक पाटन, अध्यक्षता खोडस राम कश्यप केन्द्रीय अध्यक्ष छग म. कु. क्ष, समाज रायपुर, कार्यक्रम संयोजक युगल आडिल राजप्रधान पाटन राज, अतिविशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा एवं जितेन्द्र वर्मा, प्रदेश मंत्री भाजपा, विशेष अतिथि के रूप में सीताराम वर्मा, पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष छग म.कु. क्ष समाज एवं समस्त राजप्रधानगण होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


