Most sixes in 20th over by an Indian: इन दिनों टी20 क्रिकेट की धूम है. दुनिया भर में तमाम क्रिकेट लीग चल रही हैं. 7 फरवरी से टी20 विश्व कप 2026 का आगाज होने वाला है, जिसकी तैयारी में तमाम टीमें जुटी हैं. टी20 गेम में वैसे तो हर ओवर अहम होता है, क्योंकि बल्लेबाज हर गेंद पर चौका-छक्का लगाने की सोचते हैं, लेकिन यहां हम टी20 क्रिकेट के सबसे आखिरी यानी 20वें ओवर की बात करेंगे, जिसमें ये बताएंगे कि इस ओवर में छक्कों की बारिश करने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज कौन हैं.

20वां ओवर मैच की दिशा और दशा दोनों तय करता है. इस ओवर में जिसने भी जलवा दिखाया, वो मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लेता है. यही वजह है कि आखिरी ओवर में छक्कों की बारिश करने वाले बल्लेबाज को फिनिशर भी कहा जाता है.
जब हम भारतीय क्रिकेट के टी20 इतिहास को देखते हैं तो फिनिशर्स में एमएस धोनी का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के धोनी ने नहीं बल्कि किसी दूसरे बल्लेबाज ने ठोके हैं. इस लिस्ट में शामिल नया नाम रिंकू सिंह का है, लेकिन वो भी नंबर 1 पर नहीं हैं. तो सवाल ये है कि आखिर इस लिस्ट में नंबर 1 पर कौन है? हम आपके लिए टॉप 5 बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट लाए हैं, नीचे देखिए…
आखिर कौन है नंबर 1?
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम है, जो इस फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. उनके बाद एमएस धोनी और रिंकू सिंह मौजूद हैं. फिर सूर्यकुमार यादव और आखिर में दिनेश कार्तिक का नाम आता है. इन खिलाड़ियों ने आखिरी ओवर में कितनी गेंदें खेलीं और कितने छक्के लगाए, ये जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर 20वां ओवर इतना खास क्यों होता है.
20वें ओवर में छक्के लगाना क्यों खास होता है?
टी20 मैच में पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर बेहद खास होता है. इस ओवर में छक्के मारना मुश्किल माना जाता है. बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं, जबकि गेंदबाज के सामने रन बचाने की बड़ी चुनौती होती है. इसलिए गेंदबाज अपनी सबसे सटीक यॉर्कर, धीमी गेंद और बाउंसर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि आसानी से छक्का न लगे.
इस जंग में ये 5 भारतीय बल्लेबाज अक्सर जीतते नजर आए हैं. समझदारी, चालाकी और बेहतरीन टाइमिंग के दम पर इन खिलाड़ियों ने आखिरी ओवर में छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने अपने करियर में 20वें ओवर में 99 गेंदें खेलते हुए 15 छक्के ठोके हैं.
T20I में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय (गेंद)
15- हार्दिक पांड्या (99)
12- रिंकू सिंह (38)*
12- एमएस धोनी (132)
11- सूर्यकुमार यादव (28)
9- दिनेश कार्तिक (49)
8- विराट कोहली (58)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


