Korba-Raigarh News Update : कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपकेंद्र तुमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पोड़ो उपरोड़ा तथा मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र में धान उपार्जन प्रक्रिया, रकवा मिलान एवं गुणवत्ता संबंधी दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कुल 12 किसानों से लगभग 1000 क्विंटल रकबा समर्पण कराया गया।

साथ ही समिति परिसर में जमा अमानक धान की वापसी की कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित की जा रही है। पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज कुमार बंजारे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, ओवर रकया, अमानक धान या गुणवत्ता संबंधी त्रुटियों को गंभीरता से लिया जाएगा। विभागीय टीमों द्वारा ऐसे निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाते रहेंगे ताकि पारदर्शिता एवं सुचारु उपार्जन प्रक्रिया बनाए रखी जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में 13 रेत घाट हो रही संचालित, शहर के दो घाट से जल्द निकलने लगेगी रेत
कोरबा। जिले में रेत खदान की किल्लत न हो इसके लिए खनिज विभाग के टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रेत खदान खोलने का प्रयास कर रही है। अब तक जिले में कुल 13 रेट घाट संचालित हो रहे हैं लेकिन शहर के दो रेत घाट तकनीकी कारणों की वजह से अब तक चालू नहीं हो पाया है। खनिज विभाग की माने तो एक सप्ताह के भीतर दो रेत घाट चालू हो जाएंगे। इसके बाद निश्चिततौर पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले लोगों को रेत आसानी से मुहैया हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि बारिश के बाद सरकारी कामकाज के अलावा निजी निर्माण काम ने तेजी पकड़ लिया है। बारिश के बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक रेत घाट संचालित हो सके इसके लिए खनिज उपसंचालक प्रमोद कुमार नायक द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 13 रेत घाट मौजूदा स्थिति में संचालित हो रहे हैं। जहां से लगातार रेत की निकासी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर के दो रेत घाट चारपारा कोहड़िया और भिलाईखुर्द में अब तक चालू नहीं हो पाया है लेकिन खनिज विभाग की टीम इन दोनों रेत घाटों को खनन चालू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। खनिज उपसंचालक प्रमोद कुमार नायक ने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से अब तक नया रेत घाट चालू नहीं हो पाया है लेकिन अब इसे चालू करने का काम अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। इस सप्ताह निश्चिततौर पर यह दोनों रेत घाट संचालित होने शुरू हो जाएंगे और रेत उगलने लगेंगे। इसके बाद जिले में कुल 15 रेत घाट संचालित होने लगेंगे और रेत पर्याप्त मात्रा में निकलने लगेगी और लोगों को आसानी से रेत मिल सकेगी।
पांच साल बाद लौटेगी गणतंत्र की रौनक, होगा रंगारंग आयोजन
रायगढ़। कोरोना काल के बाद इस साल घरघोड़ा में गणतंत्र दिवस का उत्सव फिर से पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। लगभग पाँच साल बाद नगर में गणतंत्र दिवस की रौनक लौटने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन और नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी बताया कि कोरोना काल से उबरते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा और शानदार ढंग से किया जाएगा। सभी शासकीय व अशासकीय संस्थानों में झंडारोहण के उपरांत नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। नगर के समस्त स्कूलों के विद्यार्थी रैली के रूप में जय स्तम्भ चौक पहुंचेंगे, जहां एसडीएम द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात जय स्तम्भ चौक से रैली कारगिल चौक पहुंचेगी, जहां पुनः झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद रैली हाई स्कूल मैदान पहुंचेगी, जहां जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो शासकीय योजनाओं और सामाजिक संदेशों को दर्शाएंगी।
टीईटी परीक्षा 1 फरवरी को, 3 सदस्यीय दल गठित
रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडलए रायपुर द्वारा 01 फरवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी.26 दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.45 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों के लिए 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में जिन 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है इनमें दल 1 में तहसीलदार रायगढ़ शिवकुमार डनसेना, व्याख्याता नीलेश वैद्य एवं सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा शामिल रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


