रायपुर। MBA करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. भारत का पहला क्यूरेटेड MBA प्लेटफॉर्म AFAIRS MBA Expo अब रायपुर आ रहा है. यह एक्स्पो 25 जनवरी 2026 को बेबीलोन कैपिटल, VIP चौक, जी.ई. रोड पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आयोजन का उद्देश्य MBA को लेकर असमंजस में रहने वाले छात्रों को सही, भरोसेमंद और व्यक्तिगत मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है.

MBA उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि MBA करना कितना फायदेमंद है, कौन सा कॉलेज बेहतर रिटर्न देता है और भारी फीस की भरपाई में कितना समय लगेगा. इंटरनेट पर मौजूद बिखरी और भ्रमित करने वाली जानकारी के बीच AFAIRS MBA Expo छात्रों को सीधे शीर्ष बिजनेस स्कूलों और प्रवेश प्रमुखों से जोड़ने का काम करेगा.

इस एक्स्पो में भारत और विदेश के 20 से अधिक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगे. छात्रों को वन-टू-वन काउंसलिंग, त्वरित आवेदन प्रक्रिया, विशेष छात्रवृत्ति और फीस माफी (Waivers) के अवसर मिलेंगे. साथ ही, संस्थानों के प्रतिनिधियों से आमने-सामने बातचीत के जरिए छात्र अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही MBA प्रोग्राम का चयन कर सकेंगे.

AFAIRS MBA Expo में पारंपरिक MBA और PGDM के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव, ऑनलाइन, डिस्टेंस और ग्लोबल MBA जैसे विकल्पों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा वेल्थ मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्री-बिजनेस, एंटरप्रेन्योरशिप और सस्टेनेबिलिटी जैसे आधुनिक और उद्योग-उन्मुख कोर्सेज पर भी फोकस रहेगा.

यह एक्स्पो स्नातक छात्रों, पोस्टग्रेजुएट्स, कामकाजी पेशेवरों और करियर बदलने की योजना बना रहे लोगों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है. इच्छुक उम्मीदवार https://www.afairsmbaexpo.com/raipur/ पर पंजीकरण कर सकते हैं.

एक्स्पो में शामिल प्रमुख संस्थानों में एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट (दुबई), क्राइस्ट (डीम्ड यूनिवर्सिटी), एमिटी यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी पुणे, इंदिरा यूनिवर्सिटी पुणे, मानव रचना यूनिवर्सिटी (दिल्ली एनसीआर), भारती विद्यापीठ, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी देहरादून, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल, निट्टे यूनिवर्सिटी बेंगलुरु सहित कई नाम शामिल हैं.