गयाजी। जिले में गुरुवार से तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की भव्य शुरुआत हो रही है। जिला प्रशासन ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वर्ष महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से देश के साथ-साथ विदेशों से भी कलाकार आमंत्रित किए गए हैं, जो अपनी कला और संस्कृति की झलक पेश करेंगे।
ज्ञान यात्रा से हुआ शुभारंभ
महोत्सव से एक दिन पूर्व 21 जनवरी को ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। गुरुवार 22 जनवरी की शाम 5 बजे कालचक्र मैदान में महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
स्थानीय कारीगरों को मिलेगा मंच
23 जनवरी को मगध सूत्र द्वारा फैशन कलेक्शन प्रस्तुत किया जाएगा। यह कलेक्शन मगध की पारंपरिक वस्त्र संस्कृति और शिल्प को समर्पित होगा, जिसमें करीब 15 स्थानीय बुनकरों ने भाग लिया है। इसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरी को वैश्विक बाजार से जोड़ना है।
देश-विदेश के कलाकारों की प्रस्तुति
महोत्सव में 100 से अधिक स्थानीय कलाकार भाग ले रहे हैं। साथ ही पांच देशों के विदेशी कलाकार भी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन वियतनाम और थाईलैंड, दूसरे दिन लाओस और श्रीलंका, जबकि अंतिम दिन जापान के कलाकार मंच संभालेंगे।
बॉलीवुड गायकों की संगीतमय शाम
संगीत प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। पहले दिन जावेद अली, दूसरे दिन रूप कुमार राठौर और अंतिम दिन भूमि त्रिवेदी अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
फूड फेस्टिवल और ग्राम श्री मेला
कालचक्र मैदान में 23 फूड स्टॉल लगाए गए हैं, जहां बिहार सहित विभिन्न राज्यों के व्यंजन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ग्राम श्री मेला में 76 स्टॉल पर हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी और 10 विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई जाएगी।
सुरक्षा और स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम
महोत्सव स्थल पर 24×7 मेडिकल कैंप, कंट्रोल रूम, 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


