कुंदन कुमार/पटना। उद्यम लगाने के लिए मिलने वाली दस हजार रुपये की सहायता राशि अब तक नहीं मिलने से नाराज़ जीविका दीदियों ने जदयू कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील की।
जीविका दीदियों का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार आवेदन किया था, लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें उद्यम शुरू करने के लिए मिलने वाली राशि नहीं दी गई। इस कारण वे आर्थिक परेशानी का सामना कर रही हैं और स्वरोजगार की योजना ठप पड़ी है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द राशि नहीं दी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों से हमारे संवाददाता कुंदन कुमार ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


