अनूप मिश्र, बहराइच. जरवल रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया डीह के जंगलों में गुरुवार को पुलिस और गौकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में गोवंश का वध किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की. जिस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी जाफर के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मौके से जाफर सहित हकीम और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अकबर अली भागने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें : हत्या या आत्महत्या? 4 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और गोवंश का मांस बरामद किया है. एएसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और सभी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


