चंडीगढ़। नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकल एडजस्टमैंट को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार, पिछली बार की तरह आम आदमी पार्टी के पार्षद गढ़शंकर स्थित किक्कर रिजॉर्ट चले गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने पार्षदों के साथ बैठकों का दौरा शुरू कर रखा है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को सांसद मनीष तिवारी के साथ बैठक में आप के साथ लोकल एडजस्टमेंट को लेकर फैसला नहीं हो सका। हालांकि बताया जा रहा है कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी पार्षदों की नब्ज टटोली जा रही है।

गुरूवार को कांग्रेस पार्षदों की बैठक होगी, जिसमें मेयर चुनाव और गठबंधन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। चंडीगढ़ नगर निगम में 35 पार्षद और सांसद सहित कुल 36 वोट हैं। मौजूदा समय में कांग्रेस सांसद का वोट मिलाकर विपक्ष के पास 18 वोट हैं। वहीं, भाजपा के पास पार्षदों की संख्या 18 है। गठबंधन न होने पर मुकाबला कांटे का हो सकता है।

गुरूवार को होने वाली कांग्रेस पार्टी की बैठक पर दोनों राजनीतिक दलों आम और भाजपा की नजरें टिकी हुई हैं। पिछले मेयर चुनावों में क्रॉस वोटिंग और हॉर्स ट्रेडिंग भी गठबंधन बनने के बीच बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं, आप चंडीगढ़ के प्रभारी जरनैल सिंह की 6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ मिलाते की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण दोनों पार्टियों के बीच काफी बयानबाजी हुई थी।