बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर ने अपने बर्थडे पर मीडिया को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया था. तभी से दोनों साथ नजर आते हैं. वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल अब साथ में रहने वाला है. दोनों एक ही घर में साथ में रहने वाले हैं. ये कपल नए घर में शिफ्ट होंगे और ये घर आमिर की फैमिली से ज्यादा दूर नहीं होने वाला है. खुद आमिर खान (Aamir Khan) ने कंफर्म किया है कि वो और गौरी लिव इन में रहने वाले हैं.

गौरी के साथ होंगे शिफ्ट

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ शिफ्ट होने को लेकर बात करते हुए कहा- ये सब मेरी फिल्म हैप्पी पटेल की रिलीज के ठीक बीच में हो रहा है. तो, यह पागलपन है. कमिटमेंट और शादी के प्लान के बारे में बात करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा- गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और हम बहुत कमिटेड रिलेशनशिप में हैं. और आप जानते हैं, हम पार्टनर हैं, हम साथ है. शादी एक ऐसी चीज है, मेरा मतलब है, मेरे दिल में, मैं पहले ही उससे शादी कर चुका हूं. तो, हम इसे फॉर्मल करते हैं या नहीं, यह कुछ ऐसा है, आप जानते हैं, जो मैं समय के साथ तय करूंगा.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

आमिर खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में रिलीज हुई हैप्पी पटेल (Happy Patel) में कैमियो में नजर आए थे. आमिर ने ये फिल्म प्रोड्यूस भी किया था. अब उनके प्रोडक्शन हाउस के तले एक दिन बन रही है. इस फिल्म में उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म से जुनैद और साई को लुक भी सामने आ चुका है.