Subhadra Yojana Odisha: भुवनेश्वर. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के तहत 315 करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद दी है. इससे राज्य की 4.57 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिला है.

यह राशि DBT सिस्टम के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है. यह कार्यक्रम भुवनेश्वर में ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) कैंपस में आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राशि वितरण किया.

Also Read This: 2027 तक ओडिशा में 75,000 नई सड़कें बनाने की योजना : रबी नारायण नाइक

इस बार 1,78,398 नई महिलाओं को योजना में शामिल किया गया. इन्हें पहली किस्त दी गई. इसके अलावा 2,55,265 ऐसी महिलाएं भी शामिल रहीं, जिन्हें पहले किस्त नहीं मिल पाई थी. उन्हें उनका बकाया पैसा दिया गया. इनमें से कई महिलाओं को एक साथ 10,000 रुपये की दो किस्तें मिलीं.

Subhadra Yojana Odisha
Subhadra Yojana Odisha

Also Read This: AMA बस सेवा में महिला ड्राइवरों को शामिल करेगा ओडिशा सरकार

शिकायतों के बाद 24,016 और महिलाओं को योजना में जोड़ा गया. इससे ज्यादा महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंच सका.

अधिकारियों ने बताया कि सुभद्रा योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है. यह योजना कमजोर वर्ग की महिलाओं को जरूरी आर्थिक मदद दे रही है. इससे न सिर्फ घर की आमदनी मजबूत होती है, बल्कि ओडिशा में महिलाओं की आर्थिक भागीदारी भी बढ़ती है.

Also Read This: जगन्नाथ मंदिर के अंदर मिले खून के धब्बे ! दर्शन रोके गए, हुआ महास्नान