चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अफसरों को एक नए आरक्षक का 531 दिनों तक इंतजार करना पड़ा। एक साल से भी ज्यादा वक्त बीत जाने पर भी जब उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की, तब उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
दरअसल, डीआरपी लाइन में पदस्थ बैच क्रमांक 4742 अर्जुन रेकवाल की सेवाएं पुलिस विभाग से समाप्त की गई है। बताया जा रहा है कि नव आरक्षक 29 जुलाई 2023 से 10 जनवरी 2025 तक बिना दिए गैर हाजिर था।
इस दौरान अधिकारियों और संबंधित विभाग ने उसे कई बार पत्र भी लिखे, और संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस विभाग में कर्तव्य के प्रति उदासीनता, अनुशासनहीनता और लापरवाही के चलते तमाम जांच पड़ताल करने के बाद नव आरक्षक को डीसीपी मुख्यालय इंदौर ने पुलिस सेवा से मुक्त कर दिया है।
साथ ही पिछले दिनों भी इसी तरह से पुलिस विभाग में कार्य में लापरवाही और उदासीनता को लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाइयां की गई है। फिलहाल 2026 में पहले महीने जनवरी में ही पुलिस नव आरक्षक पर यह कार्रवाई सामने आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


