अनूप दुबे, कटनी। जिले के सिमरिया वन परिक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां वन्यजीव शिकार के संदेह में पूछताछ के लिए लाए गए एक 65 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
पूछताछ के लिए सिमरिया रेंज कार्यालय लाया गया
दरअसल सिमरिया वन परिक्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी फूलचंद कोल पिता देसाई, 65 वर्ष को बुधवार को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया था। संदेह था कि फूलचंद किसी शिकार की घटना में संलिप्त थे। उन्हें पूछताछ के लिए सिमरिया रेंज कार्यालय लाया गया था। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब रेंज ऑफिस में फूलचंद से पूछताछ की जा रही थी, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। हालत गंभीर देख वन विभाग के कर्मचारी उन्हें देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
वन विभाग का दावा- गंभीर बीमारी से पीड़ित थे
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। मामले में रेंज अधिकारी कार्तिकेय भट्ट ने बताया कि शिकार के संदेह में पूछताछ के लिए लाया गया था। इसी दौरान ही उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। ऐसी जानकारी मिली है कि वे पहले से भी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। डीएफओ गर्वित गंगवार ने बताया की शिकार मामले में विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही थी स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


