परवेज आलम/बगहा/ (पश्चिम चंपारण)। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामनगर थाना क्षेत्र के सपहीं पंचायत अंतर्गत मधुबनी गांव में बीती देर रात अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। हादसे में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

नींद में सो रहे थे ग्रामीण

बुधवार की आधी रात ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक आग लगने से लोगों की नींद खुली और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घनी आबादी के बीच लपटें तेजी से फैलने लगीं।

बाल्टी और मिट्टी से बुझाने की कोशिश, पर आग बेकाबू

ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भरकर, मिट्टी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ ही देर में युगल राम और सुरेश राम के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

पशुधन और नकदी का भारी नुकसान

अग्निपीड़ित गोविंद राम के अनुसार आग में 30–40 हजार रुपये नकद, जेवर, कपड़े, राशन और आधा दर्जन बकरियां जलकर नष्ट हो गईं। वहीं चार बकरियों की मौत हो गई और एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई।

दमकल पहुंची देर से, जांच जारी

सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। अंचल प्रशासन ने क्षति का आकलन शुरू कर पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।