Rajasthan News: जयपुर। जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में फेज-2 के तहत 8250 ईरिक्शों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए यातायात पुलिस अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन के कमरा नम्बर 18ए में 28 जनवरी तक आवेदन ले रही है।

पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, समेत तमाम धार्मिक स्थानों पर यातायात दबाव को कम करने के लिए जोन 7ए और 7 ई में जोनवार बांट कर सिमित ई-रिक्शों को संचालन कर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटा जाएगा। आवेदन के लिए वाहन का पंजीयन, फिटनेस, लाईसेंस की छायाप्रति 22-28 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जमा करवा सकेंगें।

जिसकी जांच 30 जनवरी तक कर लॉटरी के जरिए जोनवार आवंटन किया जाएगा। सेन्ट्रल जोन के लिए निधर्धारित मुख्य मार्ग सीकर रोड मुख्य मार्ग को छोड़ कर दाहिनी भाग, नगर, विश्वकमां, शास्त्रीनगर, अम्बाबाड़ी, बनीपार्क, संजय सर्किल, एम आईरोड, अशोक मार्ग, सरदार पटले मार्ग, हवा सड़क सिविल लाईन, सोड़ाला, हसनपुर रोड और रेलवे स्टेशनके मुख्य क्षेत्र में वीके आईरिको एरिया, खासा कोठी से अजमेरी गेट तक का भाग, अशोक मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, गवर्मेंट हॉस्टल से राजभवन चौराहा तक, अजमेर पुलिया सिविल लाईन, विधायकपुरी थानपा, हथरोई, संजय सर्किल और रेलवे स्टेशन से चिंकारा कैन्टीन तक, नारंगी रंग में 2000 हजार रिक्शे चलेंगें।

उत्तर जोन में एमआई रोड को छोडकर अजमेरी गेट संजय सर्किल माउण्ट रोड आमेर, दिल्ली रोड आयुक्तलाय सीमा, ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा रोड मुख्य मार्ग को छोडकर उत्तरी भाग के मुख्य क्षेत्र जालूपरा, न्यू कोलोनी, जयन्ती बाजार, ब्रह्मपुरी, गलता गेट और आमेर में नीला रंग के 6000 ई रिक्शा और ग्रे स्लेटी रंग के ई रिक्शे संजय सर्किल स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन के रिजर्व पुलिस लाईन, पारीक कॉलेज, सिंधी कैम्प और पोलोविक्ट्री से रेलवे स्टेशन तक 250 ईरिक्शों का संचालन किया जाएगा।

पढ़ें ये खबरें