रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक अनोखा और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां लगातार हो रही डीजल चोरी से परेशान एक ढाबा संचालक ने चोरों से वीडियो के जरिए अपील की है. ढाबा संचालक ने कहा है कि यदि चोरों की कोई मांग है तो वह पूरी करने को तैयार है या फिर मंथली देने का भी प्रयास करेगा, लेकिन उसके ढाबा को निशाना न बनाया जाए. यह मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है.


दरअसल, रायगढ़ जिले में बीते कुछ वर्षों से नेशनल हाईवे किनारे खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. खासकर छाल, धरमजयगढ़ और खरसिया मार्ग पर डीजल चोरी का गिरोह सक्रिय बताया जा रहा है. बीती रात भी धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित छपरा-बलिया फौजी ढाबा के सामने खड़े कई वाहनों से डीजल चोरी की घटना हुई.
एक वाहन चालक ने बताया कि वह रात करीब 2 बजे ढाबा के पास वाहन खड़ा कर सो गया था. सुबह उठने पर देखा कि उसके वाहन से डीजल चोरी हो चुका है. इसके बाद उसने थाने में मामले की सूचना दी. बताया जा रहा है कि बीती रात 8 से 10 वाहनों को डीजल चोरों ने निशाना बनाया.
ढाबा संचालक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से डीजल चोर गिरोह सक्रिय है, जो रात के समय सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी को अंजाम देता है. इससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार वीडियो के माध्यम से प्रशासन और पुलिस को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
डीजल चोरी से लगातार नुकसान झेल रहे ढाबा संचालक ने अंततः चोर गिरोह से अपील करते हुए कहा है कि उनका ढाबा उनकी रोजी-रोटी का साधन है, इसलिए उसे निशाना न बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चोरों की कोई डिमांड है तो बताएं, उसे पूरा करने या मंथली देने पर भी विचार किया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


