Rajya Sabha Election Preparation Odisha EC: भुवनेश्वर. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्यसभा चुनाव के अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है. अप्रैल में 10 राज्यों की 37 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. शुरुआती प्रक्रिया के तहत आयोग ने ओडिशा समेत संबंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है. इसमें जरूरी प्रशासनिक और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं.
Also Read This: ओडिशा में तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकार ने जारी की अधिसूचना
आयोग ने अधिकारियों से रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के नाम सुझाने को कहा है. साथ ही मतदान स्थलों की पहचान करने और चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट बॉक्स की जानकारी भी मांगी गई है.

Also Read This: ओडिशा सुभद्रा योजना: 4.57 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिली 315 करोड़ रुपये की मदद
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के कारण चुनाव कराना जरूरी हो गया है. महाराष्ट्र में 7 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके बाद तमिलनाडु में 6, पश्चिम बंगाल में 5, ओडिशा और बिहार में 4-4 सीटों पर चुनाव होंगे. असम में 3 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में 2-2 सीटों पर चुनाव होंगे. हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर चुनाव होना है. ओडिशा में राज्यसभा के चार सदस्य मुन्ना खान, निरंजन बिशी, सुजीत कुमार और ममता मोहंत का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है.
Also Read This: 2027 तक ओडिशा में 75,000 नई सड़कें बनाने की योजना : रबी नारायण नाइक
आयोग ने राज्य चुनाव मशीनरी को समय रहते जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि चुनाव सुचारू रूप से कराए जा सकें.
राजनीतिक दलों से उम्मीदवारों के चयन और अंदरूनी चर्चा में तेजी आने की उम्मीद है. चुनाव का पूरा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जा सकता है.
Also Read This: AMA बस सेवा में महिला ड्राइवरों को शामिल करेगा ओडिशा सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


