पटना। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित निपनिया क्षेत्र के एक स्टील प्लांट में गुरूवार सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट और गर्म राख के रिसाव से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव के निवासी थे—
श्रवण कुमार (22), राजदेव कुमार (22), जितेंद्र भुझ्या (37), बदरी भुझ्या (42), विनय भुइया (40) और सुंदर भुइया (40)।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना
प्रत्यक्षदर्शी मजदूर जोगिंदर, जो बिहार के रहने वाले हैं, ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे भट्ठे के पास सफाई का काम चल रहा था। अचानक धुआं उठा और अधिकारियों ने “भागो-भागो” चिल्लाया। कुल 11 मजदूर मौके पर मौजूद थे, जिनमें से केवल 3 मजदूर जान बचाकर निकल सके, जबकि बाकी मजदूर गर्म कोयले और राख की चपेट में आ गए। एक अन्य मजदूर रामस्वरूप ने भी अचानक भगदड़ मचने की बात कही।
पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, भाटापारा ग्रामीण पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता और कलेक्टर दीपक सोनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 11 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी थी। पूरे प्लांट क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
जांच के आदेश, मुआवजे की घोषणा
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि डस्ट सेटलिंग चैंबर का तापमान अत्यधिक होने के कारण राख लीक हुई, जिससे यह हादसा हुआ। एसडीएम के निर्देशन में विस्तृत जांच के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कंपनी प्रबंधन को मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा देने को कहा गया है।
घायलों का इलाज
घटना में घायल 5 मजदूरों को इलाज के लिए बिलासपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में बिहार और झारखंड के मजदूर शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


