बुलंदशहर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मार दी. घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- नाम तो बदला, काम कब मिलेगा? कागजों में दौड़ रही ‘जी रामजी’ योजना, 64 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे डकार रहे अधिकारी, यही है जीरो टॉलरेंस की हकीकत!
बता दें कि घटना खर्जा स्थित एनएच-34 पर मामन कला गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक कारोबारी अपने 3 दोस्तों के साथ बुलंदशहर से काम निपटाकर अपने घर कार से लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- धर्म के नाम पर सत्ता चलाने वाले ही… अजय राय ने गौ- हत्या और शंकराचार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बीफ एक्सपोर्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर प्रवीन सोलंकी (35) को मृत घोषित कर दिया. प्रवीन के दोस्त नेमपाल, जितेंद्र और नीरज का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


