रामकुमार यादव, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला प्रशासन की टीम ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पर छापा मारा है। इस छापेमार कार्रवाई में 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, यह मामला सीतापुर क्षेत्र का है, जहां भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और अधिवक्ता सुनील गुप्ता के निवास पर आज प्रशासन की टीम ने दबिश दी। प्रशासन को सूचना मिली थी कि बीती रात एक ट्रक के जरिए अवैध रूप से धान का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अवैध धान को जब्त किया।
इस कार्रवाई के दौरान सुनील गुप्ता ने कथित तौर पर प्रशासनिक टीम को धमकाते हुए “देख लेने” की बात कही। लेकिन, प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखते हुए अवैध रूप से संग्रहित धान को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए धान की बाजार कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनील गुप्ता सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के करीबी हैं। फिलहाल, प्रशासन की टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


