Jammu and Kashmir Army Vehicle Falls Into Ditch: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खानी टॉप के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 10 जवान शहीद हो गए. वहीं 3 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के वक्त वाहन में 17 जवान सवार थे. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है.

योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें : मंत्री दिनेश सिंह ने राहुल पर बोला हमला, फिरोज गांधी के ड्राइविंग लाइसेंस पर उठाए सवाल, जांच की मांग

बता दें कि गुरुवार को एक सैन्य वाहन 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौजूद चौकी की ओर लेकर जा रहा था. तभी डोडा के भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क क्षेत्र स्थित खानी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 10 जवानों की जान चली गई है, जबकि अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.