अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बसंत पंचमी के अवसर पर मनाए जाने वाले सरस्वती पूजा पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार एवं सदर एसडीएम डॉ. नेहा कुमारी के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया।

शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। इस दौरान एसपी विनीत कुमार ने कई संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने, भड़काऊ गतिविधि या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च सासाराम नगर थाना से शुरू होकर प्रभाकर रोड, शेरशाह पानी रौजा, शिवघाट, नवरतन बाजार, गोला बाजार, सागर, बौलिया रोड, चौखंडी रोड एवं धर्मशाला मुख्य सड़क से होते हुए निकाला गया। इसमें सासाराम डीएसपी-1 दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दोपहिया व चारपहिया वाहनों से शामिल रहे।