किशनगंज। विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना का पावन पर्व बसंत पंचमी इस वर्ष 23 जनवरी (शुक्रवार) को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर किशनगंज शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां तेज हो गई हैं। पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।

पंडाल सज्जा और शैक्षणिक संस्थानों में उत्साह

शहर के विभिन्न मोहल्लों, स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक स्थलों पर पूजा पंडालों का निर्माण तेजी से चल रहा है। पंडालों को फूलों, आम के पत्तों, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सजाया जा रहा है।
स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राएं विशेष उत्साह के साथ पूजा की तैयारी कर रहे हैं। बच्चे नई पोशाक पहनकर अपनी किताबें, कॉपियां और कलम मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करेंगे।

मूर्तिकारों और बाजारों में बढ़ी रौनक

मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बार ईको-फ्रेंडली प्रतिमाओं की मांग अधिक है। वीणा धारण किए हंस पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाएं बाजार में खूब बिक रही हैं।
वहीं पूजन सामग्री, पीले वस्त्र, फूल और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है।

डीजे और अश्लील गानों पर रोक

प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस के मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।