Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, लोधा की कक्षा 7 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। छात्रा की तबीयत स्कूल परिसर में ही बिगड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि सही समय पर उचित इलाज न मिलने और गलत दवाएं दिए जाने के कारण बच्ची की जान चली गई।

घटना बुधवार, 21 जनवरी की है। इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया। सुबह कलेक्ट्रेट में परिजनों ने हंगामा किया और दोपहर में सदर थाने में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मृतका के चाचा शांतिलाल यादव का कहना है कि स्कूल की लापरवाही और भारी मात्रा में दी गई दवाओं के कारण छात्रा का लीवर और किडनी काम करना बंद कर गए।
बुखार के बाद बिगड़ी हालत
परिजनों के अनुसार, छात्रा शिवानी को सोमवार, 19 जनवरी को बुखार आया था। स्कूल की एक शिक्षिका ने उसे दवा दी। आरोप है कि दवा लेने के कुछ ही समय बाद शिवानी को पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर अहमदाबाद रेफर किया गया। रास्ते में तबीयत और ज्यादा खराब होने पर उसे गुजरात के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि 14 जनवरी को छात्रा के पिता उसे पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में स्कूल छोड़कर आए थे। 15 और 16 जनवरी को तबीयत खराब होने पर स्कूल स्टाफ ने वार्डन को बच्ची को घर भेजने की सलाह दी, लेकिन आरोप है कि वार्डन ने यह कहकर मना कर दिया कि बीमारी गंभीर नहीं है।
देर से दी गई इलाज की जानकारी
चाचा शांतिलाल यादव ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा का इलाज पहले एक निजी अस्पताल और फिर एमजी अस्पताल में कराया, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को समय पर नहीं दी गई। 19 जनवरी को फोन पर सिर्फ सर्दी-जुकाम और बुखार की बात कही गई। जब परिजन स्कूल पहुंचे तो छात्रा की हालत बेहद नाजुक थी।
ओवरडोज से अंग फेल
परिजनों का आरोप है कि स्कूल में छात्रा को 500-500 एमजी की गोलियां और अन्य भारी दवाएं दी गईं। उनका दावा है कि गलत दवाओं या ओवरडोज के चलते 24 घंटे के भीतर उसका लीवर सूज गया और दोनों किडनियां भी खराब हो गईं।
विद्यालय प्राचार्य का बयान
विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हमीद ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि जैसे ही छात्रा की तबीयत बिगड़ी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इलाज कराया गया। परिजनों को सूचना देकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है।
सदर थाना सीआई रूपसिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- भू-माफियाओं को किसका संरक्षण? अवैध निर्माण से किसानों का रास्ता बंद, कांग्रेस ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
- ड्रिंक एंड ड्राइव में कटा बेटे की बाइक का चालान, सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम
- अब तक कहा थे मेहरबां..! पहले सिस्टम ने की बदसलूकी, मामला बिगड़ता देख केशव मौर्य ने की विवाद खत्म करने की प्रार्थना, जानिए शंकराचार्य से डिप्टी CM ने क्या कहा?
- मुख्यमंत्री साय से उनके नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास ने की मुलाकात
- Today’s Top News : रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त बने IPS संजीव शुक्ला, इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर से 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त, मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

