लखनऊ. 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ट्रेनिंग सेंटर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेनिंग सेंटर में परोसे गए खाने को खाकर 25 प्रशिक्षु अचानक बीमार पड़ गए. छात्रों की हालत बिगड़ता देख तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते फिर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- हिंदू ही ‘हिंदुत्व का दुश्मन’! AI से साधु-संतों की भ्रामक फोटो बनाकर युवक ने किया वायरल, माघ मेले की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की थी कोशिश
यूपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, राजधानी लखनऊ में ‘डबल इंजन’ सरकार की लापरवाही का बड़ा शिकार बने हमारे युवा! प्रशिक्षण केंद्र में घटिया खाना परोसे जाने के कारण 25 EMT प्रशिक्षुओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा. जो युवा दूसरों की जान बचाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं, भाजपा सरकार में उनकी अपनी जान ही खतरे में है. क्या यही है भाजपा का उत्तम प्रदेश? जहां ट्रेनिंग सेंटरों में पोषण की जगह जहर परोसा जा रहा है?
इसे भी पढ़ें- भाजपा अधर्म के रास्ते पर है… शंकराचार्य के मुद्दे पर एक बार फिर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, जानिए गंगा स्नान से रोका जाने को लेकर क्या कहा?
हालांकि, छात्रों की तबीयत में पहले सुधार है. सभी छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे. इलाज जारी है. खाने और पानी का सैंपल लेकर जांच करने की निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर छात्र बीमार क्यों पड़ें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


