Jalaj Saxena 500 First-Class Cricket Wickets: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बदनसीब खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. इन्हीं में वो स्टार भी शामिल है, जो पिछले 20 साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. 22 जनवरी 2025 को उसने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ, तो एक बार फिर चर्चा में आ गया. ये वही खिलाड़ी है, जिसे सेलेक्टर्स ने हमेशा ही इग्नोर किया है.
जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना हैं, जो इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे फेज में खेल रहे हैं. 39 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का 500वां विकेट निकाला है. पिछले 20 साल से जलज का जलवा बरकरार है. गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन के बाद भी जलज को कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में दिखा रहे जलवा
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जलज सक्सेना महाराष्ट्र टीम के लिए खेल रहे हैं. गोवा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पहले दिन 34 ओवर डाले, जिसमें 79 रन देकर 6 विकेट निकाले. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह उनका 35वां फाइव विकेट हॉल था. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने गोवा की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई. यह मुकाबला पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां जलज ने 500वां विकेट लेकर इस दिन को यादगार बना लिया.
रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास
अब जलज रणजी ट्रॉफी के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. उनके विकेटों की संख्या 446 हो चुकी है. जलज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 500 विकेट लेने के साथ ही 7000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं. यह अपने आप में एक अद्भुत रिकॉर्ड है.
कौन हैं जलज सक्सेना?
जलज सक्सेना बाएं हाथ के शानदार ऑलराउंडर हैं. उनके आंकड़े जबरदस्त हैं. 1986 में मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे जलज ने 2005 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. 2025 में उन्होंने 20 साल पूरे किए.
जलज सक्सेना का दमदार करियर
फर्स्ट क्लास के 156 मैचों में वह 502 विकेट ले चुके हैं. 35 बार एक पारी में 5 विकेट निकाले हैं, जबकि 10 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. फर्स्ट क्लास की 236 पारियों में बल्ले से 14 शतक और 35 फिफ्टी की मदद से 7202 रन बनाए हैं.
वहीं लिस्ट ए के 110 मैचों में 123 विकेट लेने के साथ ही 2080 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 7 फिफ्टी भी दर्ज हैं. टी20 के 79 मैचों में उन्होंने 709 रन बनाए हैं और 86 विकेट भी झटके हैं. इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिलना कई तरह के सवाल खड़े करता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


