Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले से इंसाफ को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पीड़ित परिवार दबंगों के कथित अत्याचार से डरकर अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गया है। आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं के बजाय हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया, जिससे आरोपियों को राहत मिल गई।

27 नवंबर की घटना, चार जगह फ्रैक्चर का दावा
पीड़िता के अनुसार, 27 नवंबर 2025 को उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हमले में उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गईं। आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिए और गहने भी लूट लिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।
जमानत पर छूटे आरोपी
परिवार का आरोप है कि पुलिस की कथित लापरवाही के चलते आरोपी कुछ ही दिनों में जमानत पर बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। हालात ऐसे बन गए कि परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है। आरोप यह भी है कि दबंग खेतों से जबरन फसल काट रहे हैं और घर में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।
एसपी लोकेश सोनवाल ने लिया संज्ञान
मामला जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा तो एसपी लोकेश सोनवाल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने संबंधित थाना अधिकारी को तलब कर जांच में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर सख्त धाराएं जोड़ी जाएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब में अब कालेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- 11 लाख के सोने- हीरे के जेवर की चोरीः CCTV फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया, टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
- इन स्टेप्स को फॉलो कर हरे मटर करें फ्रीज, साल भर खाएं सब्जी, पराठे और कचौरी
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर ED की रेड
- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का जंगल भ्रमण, बार नवापारा अभयारण्य में वन्य जीवन का निकट से किया अनुभव…

