आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरभड़िया फंटे पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा की ओर से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रेलर बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया और युवक ट्रेलर के भारी पहियों के नीचे कुचल गए। 

READ MORE: ड्रिंक एंड ड्राइव में कटा बेटे की बाइक का चालान, सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम

टक्कर के बाद ट्रेलर सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए खेत में जा घुसा और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को चपेट में लेने से 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन में तेज स्पार्किंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीएसपी किरण चौहान, कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं एम्बुलेंस व डायल 112 की मदद से राहत कार्य किया गया। 

READ MORE: स्कूल से लौट रही छात्रा से गैंगरेप: Video बनाकर खेत में बार-बार की दरिंदगी, फिर की पैसों की डिमांड, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे फंसे शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस बाइक नंबर के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं, जबकि हादसे के बाद फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। हादसे के मंजर इतना डरावना था कि जिस किसी ने भी देखा उसका दिल दहल उठा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m