कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा श्रेणी में कटौती को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। तेजस्वी यादव की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी किए जाने के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया है।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का तीखा बयान
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस फैसले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में सत्तापक्ष घृणा की राजनीति कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव लगातार सरकार को आईना दिखा रहे हैं और इसी वजह से उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सत्तापक्ष का दोहरा चरित्र है एक ओर अपने मंत्रियों और नेताओं को Z श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है, वहीं नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा घटाई जा रही है। इससे साफ है कि सत्तापक्ष को खुद बिहार की कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।
सरकार का पक्ष: थ्रेट असेसमेंट के आधार पर फैसला
वहीं बिहार सरकार ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि राज्य में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई है। सुरक्षा एजेंसियों की ताज़ा थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है और इसमें किसी तरह की राजनीतिक मंशा नहीं है।
नितिन नबीन को मिली Z श्रेणी सुरक्षा
सरकारी आदेश के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सरकार का कहना है कि उनकी भूमिका और संभावित जोखिम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इन नेताओं को भी मिली Z कैटेगरी सुरक्षा
नए आदेश के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, केंद्रीय मंत्री एवं जदयू सांसद ललन सिंह तथा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटाई गई
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की सुरक्षा पूरी तरह हटा ली गई है। एजेंसियों की रिपोर्ट में इनके लिए किसी तात्कालिक खतरे की पुष्टि नहीं हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


