Amazon Layoffs 2026: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon हजारों और कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि कंपनी अगले हफ्ते से छंटनी शुरू कर सकती है.
Also Read This: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानिए आज कैसे करें कमाई

Also Read This: ‘मैं पीएम मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी…’, टैरिफ धमकियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
इस छंटनी का असर कंपनी की कॉरपोरेट वर्कफोर्स पर पड़ेगा, जिसमें करीब 3.5 लाख कर्मचारी शामिल हैं. यह कदम कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या में लगभग 30,000 की कटौती के प्लान का हिस्सा बताया जा रहा है.
रॉयटर्स के अनुसार, Amazon Web Services, रिटेल, प्राइम वीडियो और ह्यूमन रिसोर्स यूनिट्स में नौकरियों पर असर पड़ सकता है. हालांकि, अभी पूरी जानकारी साफ नहीं है और कंपनी की योजनाओं में बदलाव भी हो सकता है.
Also Read This: शेयर बाजार में फिर गिरावट: सेंसेक्स लाल निशान पर, निफ्टी में मामूली तेजी
कुछ महीने पहले Amazon ने 14,000 पदों को खत्म करने का ऐलान किया था. उस समय कंपनी ने संकेत दिया था कि 2026 में और भी छंटनी हो सकती है. कंपनी का कहना है कि इससे संगठन ज्यादा चुस्त और कम नौकरशाही वाला बनेगा.
यह फैसला लागत घटाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को बढ़ावा देने की नीति के तहत लिया जा रहा है. छंटनी की इस वैश्विक प्रक्रिया का असर भारत में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है.
Also Read This: गोल्ड–सिल्वर के बाद अब कॉपर की बारी, जानिए क्यों मचा रही है हलचल
सितंबर के अंत तक 15.7 लाख कर्मचारी
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में Amazon ने अपने मैनेजर्स को छंटनी करने या नए साल तक इंतजार करने का विकल्प दिया था. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी में करीब 15.7 लाख कर्मचारी थे.
हालांकि इनमें से ज्यादातर कर्मचारी वेयरहाउस में काम करते हैं. इससे पहले Amazon ने 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में करीब 27,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
Also Read This: Atal Pension Yojana 2026: साढ़े 8 करोड़ लोगों की पेंशन पर बड़ा अपडेट, बढ़ेगी रकम या लगेगा ब्रेक? जानिए यहां
पूरे टेक सेक्टर में छंटनी
छंटनी सिर्फ Amazon तक सीमित नहीं है. पूरे टेक सेक्टर में ऐसी स्थिति देखी जा रही है. कंपनियां AI से जुड़े पदों पर भर्ती कर रही हैं, जबकि सामान्य इंजीनियरिंग पदों में कटौती कर रही हैं. Amazon भी AI और क्लाउड कंप्यूटिंग में भर्ती और निवेश पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
Also Read This: Eternal Limited के शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिला 7% का मुनाफा, जानिए अचानक कैसे चढ़ा स्टॉक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


