पटना। दिल्ली में शुक्रवार को बिहार कांग्रेस की एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। आगामी विधानसभा सत्र और बजट सत्र से पहले पार्टी ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है। यह बैठक इंदिरा भवन में शाम 4:30 बजे शुरू होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे।
संगठन मजबूती और राजनीतिक रणनीति पर मंथन
बैठक में बिहार कांग्रेस के सभी विधायक, सांसद, एमएलसी, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान संगठन को मजबूत करने, विधायकों की भूमिका और आगामी सत्र की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
विधायक दल के नेता के नाम पर फैसला संभव
विधानसभा चुनाव परिणाम के दो महीने बाद भी कांग्रेस बिहार में विधायक दल का नेता तय नहीं कर पाई है। एक विधानसभा सत्र बीत चुका है और अब बजट सत्र सामने है। ऐसे में पार्टी आलाकमान आज विधायक दल के नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है। छह विधायकों के बीच सहमति न बनने के कारण यह मामला अब तक अटका हुआ था।
गैरहाजिरी से बढ़ी टूट की अटकलें
हाल के दिनों में सदाकत आश्रम में बुलाई गई बैठकों में कुछ विधायकों की गैरमौजूदगी ने पार्टी में असंतोष की चर्चाओं को हवा दी। मनरेगा आंदोलन से जुड़ी बैठक में चनपटिया विधायक अभिषेक रंजन और वाल्मीकिनगर विधायक सुरेंद्र प्रसाद शामिल नहीं हुए थे। वहीं, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की बैठक से मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी अनुपस्थित रहे।
दो नामों पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक विधायक दल के नेता के लिए मनोहर प्रसाद सिंह और अभिषेक रंजन के नाम पर विचार हो रहा है। मनोहर प्रसाद सिंह चार बार के विधायक और आदिवासी समुदाय से आते हैं, जबकि अभिषेक रंजन पहली बार विधायक बने हैं लेकिन संगठन में उनकी मजबूत पकड़ रही है।
विधायकों से वन-टू-वन बातचीत
बैठक में आलाकमान सभी विधायकों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी नाराजगी के कारण जानने और संगठन में उनकी भूमिका बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


