Indigo Shares Price: इंडिगो एयरलाइंस के ताजा नतीजों से शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 78 फीसदी घट गया, जिसके बाद शेयर पर दबाव बना. नतीजों के बाद निवेशकों की नजर इंडिगो के शेयर प्राइस पर रही.

Also Read This: अमेजन बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी: खतरे में 30,000 कर्मचारियों की नौकरी, जानिए कब से शुरू हो सकती है शुरुआत

Indigo Shares Price
Indigo Shares Price

Also Read This: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानिए आज कैसे करें कमाई

नतीजों के बाद शेयर में गिरावट

नतीजों के दिन बीएसई पर इंडिगो का शेयर करीब 4 फीसदी गिर गया. इंट्राडे में शेयर फिसलकर लगभग 4,723 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी आने से शेयर में थोड़ी रिकवरी भी देखी गई.

क्यों गिरा मुनाफा

कंपनी के मुताबिक नए लेबर कोड, फ्लाइट कैंसिलेशन और कुछ वन टाइम खर्चों की वजह से मुनाफे पर असर पड़ा. इसी कारण दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 549.8 करोड़ रुपये रह गया.

Also Read This: शेयर बाजार में फिर गिरावट: सेंसेक्स लाल निशान पर, निफ्टी में मामूली तेजी

ब्रोकरेज अब भी क्यों पॉजिटिव

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मुनाफे में आई गिरावट अस्थायी है. कंपनी के कोर बिजनेस में कोई बड़ी कमजोरी नहीं है. मजबूत बैलेंस शीट और कैश पोजिशन को देखते हुए लॉन्ग टर्म आउटलुक अभी भी अच्छा बताया जा रहा है.

UBS की राय

UBS ने इंडिगो शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है और 6,170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शॉर्ट टर्म में दबाव रह सकता है, लेकिन मीडियम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ मजबूत है.

Also Read This: गोल्ड–सिल्वर के बाद अब कॉपर की बारी, जानिए क्यों मचा रही है हलचल

Citi और Goldman Sachs भी पॉजिटिव

Citi ने 5,700 रुपये का टारगेट देते हुए Buy रेटिंग बनाए रखी है. वहीं Goldman Sachs ने 6,000 रुपये का टारगेट दिया है. दोनों ब्रोकरेज का कहना है कि असाधारण खर्चों के बावजूद कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं.

पिछले एक साल का प्रदर्शन

जनवरी 2025 में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर करीब 3,946 रुपये पर था. अगस्त 2025 में यह बढ़कर 6,225 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया. यानी करीब सात महीनों में शेयर ने लगभग 58 फीसदी की तेजी दिखाई.

Also Read This: Atal Pension Yojana 2026: साढ़े 8 करोड़ लोगों की पेंशन पर बड़ा अपडेट, बढ़ेगी रकम या लगेगा ब्रेक? जानिए यहां