IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज का कारवां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुका है. नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह स्टेडियम सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर भारत को टारगेट देगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 10 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.

भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 में टीम इंडिया ने और 4 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. ऐसे में आगामी सीरीज में भी टीम इंडिया अपने इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीता. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज साल 2019 में अपने नाम की थी. इसके बाद से कीवी टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत को हरा नहीं पाई है.

रायपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पिच आमतौर पर सपाट रहती है. तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को मदद मिल सकती है. नई गेंद से रायपुर में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, जबकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों को रोल काफी अहम हो जाता है. वहीं बल्लेबाजों को भी शुरुआत मदद मिलती दिखने के आसार हैं.

टीवी पर कहां दिखेगा मैच?

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को ट्यून करना होगा. DD फ्री डिश पर भी इस मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है. इसके लिए DD Sports चैनल लगाना होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी. मोबाइल में जियोहॉटस्टार ऐप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

आपको जानकर हैरानी होगी कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65,000 है. सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (1.10 लाख सीटिंग कैपेसिटी) और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (68,000 सीटिंग कैपेसिटी) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. ऐसे में यहां भारी तादाद में फैंस के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.