अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर चौकी के सतपोखरी गांव में गुरुवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 24 घंटे से लापता तीन वर्षीय बालक का शव तालाब में मिला. मृतक बालक की पहचान सालकिन (उम्र 3 वर्ष) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक मासूम सालकिन बुधवार शाम घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. सूचना मिलते ही कोतवाल संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू की. दुलहीपुर, जलीलपुर और शिवाला चौकियों की पुलिस लगातार खोज में जुटी रही.

इसे भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ी मौत : रोड पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

गुरुवार रात को गांव के पास स्थित तालाब में मासूम का शव उतराता मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए. मृतक के पिता कलीमुद्दीन और माता रेहाना बीबी हैं. परिवार में तीन भाई थे. फैजान (11 वर्ष), अलफैज (6 वर्ष) और सबसे छोटा सालकिन, जिसकी इस हादसे में मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर सीओ डीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है.