कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। संभागीय ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक को लेकर कहा- कांग्रेस ने पूरे संगठन के निर्माण की भावना बनाई है। वार्ड पंचायत और मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन हो रहा है। अभी तक 7000 पंचायत कमेटी का गठन हो चुका है। ग्वालियर चंबल संभाग के सारे अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारियों को बुलाया गया है, ताकि इसकी गंभीरता को समझकर काम पूरा हो।
बीजेपी के प्रभाव में गलती की तो FIR कराएंगे, जेल भेजेंगे
SIR में मुस्लिम वोट काटे जाने को लेकर कहा- बीजेपी ने अपने सारे मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है अपने वोट की रक्षा करें,अभी तक 11 लाख आपत्तियों की शिकायत मिली है,जो उस लोकतंत्र पर प्रहार है जो राहुल गांधी बार-बार उठा रहे हैं। चुनाव आयोग जिला निर्वाचन से आग्रह है कि अगर बीजेपी के प्रभाव में आकर अगर आपने गलती की तो FIR कराएंगे जेल भेजेंगे। कोई भी अन्याय करेगा तो उसको छोड़ नहीं जाएगा और जिले में अगर अनियमितता पाई गई तो कलेक्टर के खिलाफ FIR करवाएंगे।
मोदी के राज्य में 25 लोगों की हत्या पानी में जहर से
महू में दूषित पानी निकलने पर पटवारी बोले- मध्य प्रदेश में 25 साल से सरकार है, अभी तक नहीं सुना के पानी में जहर होता है लेकिन मोदी के राज्य में 25 लोगों की हत्या पानी में जहर से हो गई। एनजीटी के निर्देश है कि 70% पानी पीने योग्य नहीं है। 25 साल में उन्होंने पीने योग्य पानी नहीं दे पाए। कांग्रेस पार्टी हर जिले और वार्ड में आंदोलन चलाएगी जिससे लोगों को पानी मिल सके। फूल सिंह बरैया के बयान को लेकर कहा- उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है।
पैसे से ही पोस्टिंग मिलती है
PM मोदी को लिखे पत्र को लेकर कहा- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और चीफ सेक्रेटरी दोनों ने यह स्वीकार किया है कि जिले में हर कलेक्टर चोर है हर कलेक्टर पैसा लेता है हम बार-बार यह कह रहे हैं। 50% भ्रष्टाचार होता है, लेकिन इस सरकार ने ये गैप भी तोड़ दिया है इसको सील लगाने का काम चीफ सेक्रेटरी ने किया है। यह पूरी जानकारी पीएमओ में भी है और यह पूरी जानकारी CM को भी है। इसका मतलब यह है कि जो कलेक्टर आता है उसे पता है कि वह चोरी करने के लिए जिले में आता है, उसे CM भेजता है उसको पैसे से ही पोस्टिंग मिलती है।
ऐसा कार्यालय है क्या जहां रिश्वत नहीं ली जाती
तहसीलदार हो पटवारी हो अलग-अलग गांव में कर्मचारी हर जगह करप्शन है। ग्वालियर की भी बात करें तो पूरी संभाग की बात करें तो कोई ऐसा कार्यालय है क्या जहां रिश्वत नहीं ली जाती है। मैं पत्रकारों को भी चुनौती देता हूं वह मुझे बताएं। चीफ सेक्रेटरी ने चस्पा किया है कि हमारे कलेक्टर चोर हैं और उसका असर जनता पर हो रहा है, गरीब किसानों पर हो रहा है, पत्रकारों पर भी हो रहा है। जब यह प्रशासनिक अराजकता आ गई है। करप्शन है चीफ सेक्रेटरी स्वीकार कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
यह आउटसोर्स की ही सरकार है
ई ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती बन्द करने से जुड़े सवाल पर कहा- स्वाभाविक है की आउटसोर्स व्यवस्था चालू ही क्यों की गई थी? क्योंकि आप नियमित नौकरी नहीं देना चाहते थे। क्योंकि आप सारे पद ईमानदारी से नहीं भर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी पूरी सरकार आउटसोर्स पर चलना चाहती है, मंत्रालय आउटसोर्स पर चलना चाहती है। स्वास्थ्य विभाग आउटसोर्स पर जा चुका है यह आउटसोर्स की ही सरकार है लेकिन जिन कर्मचारियों ने सालों काम किया है उनके भविष्य का क्या होगा। यह सरकार असंवेदनशील है उनको किसी की संवेदनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


