दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के शर्मा इंक्लेव में जलभराव को लेकर विपक्ष के हमलों पर जल मंत्री प्रवेश वर्मा(Parvesh Verma) ने जवाब दिया है। वर्मा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले दो–चार दिनों से किराड़ी विधानसभा में पानी भरा हुआ है, जिसे विपक्ष लगातार दिखा रहा है और सोशल मीडिया पर मुद्दा बना रहा है। जल मंत्री ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि विपक्ष और किराड़ी के लोग यह सब देख रहे होंगे। सब जानते हैं कि पिछली सरकार ने 11 साल में क्या किया।” उन्होंने इशारों में पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मौजूदा हालात पुरानी नीतियों और लापरवाही का नतीजा हैं।

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि किराड़ी विधानसभा में जलभराव की खबरों में अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, “आज मैं साल दर साल किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की सच्चाई वीडियो के जरिए दिखा रहा हूं।” इसके बाद उन्होंने पिछले वर्षों के वीडियो दिखाते हुए सवाल उठाया कि जब अरविंद केजरीवाल 2014 में मुख्यमंत्री बने थे, तब किराड़ी की क्या स्थिति थी? वर्मा ने इशारों में कहा कि जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि यह सालों की लापरवाही का नतीजा है। उनके इस बयान के बाद किराड़ी में जलभराव को लेकर सियासी बयानबाज़ी और तेज हो गई है।

सीवर का पानी कहां जाएगा? इसका कोई प्लान नहीं था

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गूगल अर्थ के 2014 के डेटा में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पानी भरा हुआ नहीं दिखता। उन्होंने बताया कि यह पूरा इलाका लो-एरिया है और यहां 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं। वर्मा के मुताबिक, 2020 तक इलाके में एक भी सीवर लाइन नहीं डाली गई, जबकि 2022 से जलभराव की समस्या शुरू हुई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “सीवर का पानी आखिर किस STP में जाएगा, इसका कोई प्लान ही नहीं था।” जल मंत्री ने दावा किया कि सीवर और एसटीपी से जुड़ी योजना को मौजूदा सरकार ने ही फाइनल किया है। उनके इस बयान के बाद किराड़ी में जलभराव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गया है।

2026 तक सीवर लाइन का काम पूरा हो जाएगा

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि 114 कॉलोनियों में सीवर डालने का काम एलजी के हस्तक्षेप के बाद 2020 से शुरू हुआ था। यह काम 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक इसे खत्म नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “अब हमारी सरकार ने दोबारा इस काम को शुरू किया है।”वर्मा ने दावा किया कि 2026 तक इन 114 कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा और इसके लिए स्पष्ट योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समस्या पिछले 10 साल की नाकामी का नतीजा है, जिसकी कीमत आज इलाके के लोगों को चुकानी पड़ रही है।

AAP के विधायक 10 हजार में जमीन खरीद लेते थे

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि जून 2026 तक किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर पानी नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए अब ठोस योजना पर काम किया जा रहा है। वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के विधायक अनधिकृत कॉलोनियों में 10 हजार रुपये में जमीन खरीद लेते थे, फिर रेट बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये के टेंडर पास कराते थे और बाद में जमीन बेचकर इलाके से चले जाते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि देवली विधानसभा में भी यही स्थिति रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m