Tanla Platforms Share: Tanla Platforms लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए 23 जनवरी का दिन शानदार रहा. शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 13 प्रतिशत तक उछल गया. BSE पर यह ₹506 के हाई तक पहुंचा. इस तेजी के साथ Tanla Platforms Share Price निवेशकों के बीच चर्चा में आ गया.
ALso Read This:भारत बन सकता है दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी: अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ने का दावा, जानिए किसने कही बड़ी बात

Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा
कंपनी की अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही की परफॉर्मेंस मजबूत रही, जिससे शेयर में जमकर खरीदारी दिखी. तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत बढ़कर ₹131.37 करोड़ हो गया. एक साल पहले यह ₹118.51 करोड़ था. अच्छे नतीजों के बाद Tanla Platforms Q3 Results चर्चा में रहे.
ALso Read This:Indigo का मुनाफा 78% गिरा: शेयर फिसले, फिर भी ब्रोकरेज पॉजिटिव
रेवेन्यू और EBITDA में मजबूती
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,121.03 करोड़ रहा, जो दिसंबर 2024 तिमाही के ₹1,000.43 करोड़ से 12 प्रतिशत ज्यादा है. खर्च बढ़कर ₹964.19 करोड़ हो गया. EBITDA 16.9 प्रतिशत बढ़कर ₹190.5 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹163 करोड़ था. इन आंकड़ों से Tanla Platforms Revenue को लेकर सकारात्मक संकेत मिले.
मार्जिन और सालाना परफॉर्मेंस
EBITDA मार्जिन 17 प्रतिशत रहा, जबकि दिसंबर 2024 तिमाही में यह 16.3 प्रतिशत था. वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ₹854.02 करोड़ रहा और नेट प्रॉफिट ₹314.40 करोड़ दर्ज किया गया. मजबूत मार्जिन के साथ Tanla Platforms EBITDA निवेशकों का ध्यान खींच रहा है.
ALso Read This: अमेजन बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी: खतरे में 30,000 कर्मचारियों की नौकरी, जानिए कब से शुरू हो सकती है शुरुआत
3 महीनों में शेयर 18 प्रतिशत कमजोर
हालिया उछाल के बावजूद पिछले तीन महीनों में Tanla Platforms का शेयर करीब 18 प्रतिशत टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप ₹6,500 करोड़ से ज्यादा है और फेस वैल्यू ₹1 है. दिसंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.17 प्रतिशत थी. इस दौरान Tanla Platforms Stock Performance अहम बना रहा.
52-वीक हाई-लो और लंबी अवधि का रुझान
शेयर की कीमत छह महीनों में 25 प्रतिशत नीचे आई है. BSE पर इसका 52 हफ्ते का एडजस्टेड हाई ₹765.75 और लो ₹409.40 है. मौजूदा स्तरों पर निवेशक Tanla Platforms 52 Week High Low पर नजर बनाए हुए हैं.
ALso Read This: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानिए आज कैसे करें कमाई
शेयर बाजार में गिरावट का माहौल
23 जनवरी को घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी रही. सेंसेक्स 175.88 अंक गिरकर 82,131.49 के निचले स्तर तक गया, जबकि निफ्टी 40.8 अंक टूटकर 25,249.10 पर आ गया. एक दिन पहले बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस उतार-चढ़ाव में Stock Market Today चर्चा में रहा.
FII बिकवाली, DII की खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से ₹2,549.80 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹4,222.98 करोड़ के शेयर खरीदे. इस डेटा से FII DII Data पर बाजार की नजर बनी हुई है.
ALso Read This:गोल्ड–सिल्वर के बाद अब कॉपर की बारी, जानिए क्यों मचा रही है हलचल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


