रायपुर। राज्य सरकार स्कूली छात्रों को पिकनिक ले जाने पर रोक लगा दी है. विधानसभा में आज मामला उठने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. दरअसल आज कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने सिरपुर घटित घटना को सदन के समक्ष रखते हुए सरकार से यह मांग की थी, बिना सुरक्षा और अनुमति स्कूलों छात्रों को पिकनिक पर भेजने दिया जाए. विधायक फिलहाल इस पर रोक लगाने की मांग की थी. सरकार हाल ही घटना के मद्देनज़र और जनप्रतिधि की मांग को देखते हुए पिकनिक पर रोक लगा दी है.
आपको बता दे कि राजधानी रायपुर के भारत माता स्कूल के दो छात्रों की मौत सिरपुर में पिकनिक मनाने के दौरान हो गई थी. दोनो छात्रों की मौत नदी में डूबने से हुई थी. स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगा है कि उन्होंने सुरक्षा में लापरवाही बरती है. ऐसी घटनाएँ भविष्य में न घटे इसी के मद्देनजर सरकार यह फैसला लिया है.