Budget 2026: किसने पेश किया था 1955 का बजट? जिसमें हिंदी-अंग्रेज़ी दोनों भाषा थी शामिल...

केंद्रीय बजट पेश होने में बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। 1 फरवरी 2026 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी.

वहीं चलिए जानते है कि, किसने पेश किया था 1955 का बजट?

1955-56 का बजट सी.डी. देशमुख ने पेश किया था, जो उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

यह पहली बार था जब बजट के दस्तावेज अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध कराए गए, जिससे नागरिकों के लिए बजट को समझना आसान हुआ

उसे एक बुनियादी बजट माना गया, जिसने औद्योगीकरण पर जोर दिया, कृषि को बढ़ावा दिया और इनकम टैक्स सिस्टम को रिस्ट्रक्चर किया गया

Budget 2026: 53 साल तक शाम 5 बजे बजट पेश हुआ फिर इस वित्त मंत्री ने तोड़ी ये परंपरा