बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई है. जिसके अनुसार 23 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के मंदिर के कपाट खुलेंगे. पुरोहितों ने 23 अप्रैल 2026 को सुबह 6.15 बजे का मुहूर्त निकाला है. विधि विधान से सारे अनुष्ठान के साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं 7 अप्रैल को गाडू घड़ा कलश यात्रा निकाली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के बाद अब जल्द ही बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धाम के कपाट खुलने का मुहुर्त भी निकाला जाएगा. जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के दिन तय की जाएगी. वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया पर निश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : पंच केदार में चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान, इस दिन से होंगे ग्रीष्मकालीन दर्शन

बता दें कि पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि भी तय हो चुकी है. 18 मई को मध्याह्न 12 बजकर 58 मिनट पर ग्रीष्मकाल लिए धाम के कपाट खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में ब्राह्मणों ने हक हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर तिथि की घोषणा की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


