रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आज रायपुर में न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले अहम टी20 क्रिकेट मैच से प्रदेश के नैसर्गिंक सुंदरता को करीब देखा. क्रिकेट खिलाड़ियों के जंगल भ्रमण की तस्वीरें वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया में साझा की हैं.

यह भी पढ़ें : महिला के इलाज में लापरवाही पर डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधक गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर पुलिस ने भेजा जेल…

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम के अहम सदस्य संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया. इस दौरान वन्य जीवों को करीब से देखने के साथय़ अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव-विविधता का अवलोकन किया.

बता दें कि रायपुर से लगभग 100-106 किमी दूर महासमुंद जिले में लगभग 245 वर्ग किलोमीटर पर फैले बार नवापारा अभयारण्य न केवल तेंदुआ, भालू, उड़ने वाली गिलहरी, सियार, चार सींग वाला मृग, चिंकारा, काला हिरण, बायसन के साथ बुलबुल, तोते, गिद्ध, मोर, कठफोड़वा, किंगफिशर, बगुले, ड्रोंगो भी नजर आते हैं.