जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू स्थित कटरा में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसको लेकर सूचना जारी की है। बोर्ड का कहना है कि जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा दोबारा से शुरू कर दी जाएगी। बीती रात से त्रिकुट पर्वत और दरबार के आसपास बर्फबारी से नजारा बदल गया है।

अभी पुरानी गुफा से हो रहे दर्शन

वैष्णो देवी में प्राचीन और नई गुफा से दर्शन कराए जाने को लेकर नियम हैं, जिसके कारण प्राचीन गुफा हमेशा नहीं खोली जाती और श्रद्धालु नई गुफा से दर्शन करते हैं। इन दिनों दरबार में प्राचीन गुफा के द्वार खुले हैं और दर्शन हो रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की भीड़ भी दर्शन के लिए उमड़ रही है। अभी यात्रियों को कटरा में ही रोक दिया गया है और प्रतीक्षा करने को कहा गया है।

पिछले साल सितंबर तक बंद थी यात्रा

पिछले साल अगस्त में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुंवारी के पास काफी भीषण भूस्खलन हुआ था, जिसमें 30 से अधिक लोगों की जान गई थी और 23 से अधिक घायल हुए थे। इस दौरान यात्रा मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ था। उसको ठीक करने के साथ रखरखाव का काम पूरा करने के बाद सितंबर-अक्टूबर के बीच में यात्रा शुरू की गई थी। जुलाई में भी यात्रा मार्ग पर एक यात्री शेड गिरने से कुछ लोग घायल हुए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m