हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में एक महिला गार्ड की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होने की शंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
गला घोंटकर हत्या की संभावना
दरअसल इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग इलाके में शुक्रवार सुबह महिला गार्ड की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। गायत्री कुर्मी नामक महिला का शव घर के कमरे में मिला। वह पति से अलग रहकर हाउस कीपिंग की नौकरी करती थी और सुबह टीसीएस में ड्यूटी जाती थी। ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर इंचार्ज ने घर जाकर देखा तब घटना का खुलासा हुआ। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या करने की संभावना है। पुलिस प्रेम संबंध के एंगल पर जांच कर रही है और एक सहकर्मी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घर में खाना बनाने का सामान भी पड़ा था
जानकारी के अनुसार मृतिका टीसीएस कंपनी में जॉब करती थी जो सुबह छह से शाम को छह बजे तक (12 घंटे) की ड्यूटी कर घर लौट आती थी। सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो सहकर्मी उसके घर पहुंचा, तब घटना का खुलासा हुआ। महिला ड्यूटी के ही कपड़े पहन रखे थे, साथ ही घर में खाना बनाने का सामान भी पड़ा था। जानकारी रामसनेही मिश्रा -एडिशनल डीसीपी ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


