Sarfaraz Khan double century: क्रिकेटर वही, जो इग्नोर होने के बाद बल्ले से जवाब दे. इन दिनों यह काम टीम इंडिया का एक भारतीय बल्लेबाज बखूबी कर रहा है. 2024 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लगातार इग्नोर किया जा रहा है, लेकिन वह थकने का नाम नहीं ले रहा. जहां भी मौका मिलता है, वह बल्ले से तबाही मचाकर बार-बार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा देता है. 23 जनवरी 2026 को उसने दोहरा शतक ठोक गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे फेज के पहले ही मैच में उसने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की और सिर्फ 206 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोक डाली. वह पहले दिन 142 रन बनाकर नाबाद लौटा था और दूसरे दिन आकर दोहरा शतक पूरा किया. पारी में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से उसने 227 रन बनाए. इस पारी को खेलने वाले बल्लेबाज का नाम है सरफराज खान, जो इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

हैदराबाद के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे चरण के पहले ही मैच में मुंबई टीम के लिए उतरे सरफराज खान शानदार रंग में दिखे. पहले दिन उन्होंने शतक ठोका और दूसरे दिन यानी आज डबल सेंचुरी पूरी की. उनकी 227 रनों की पारी हैदराबाद के खिलाफ आई, जिसमें मोहम्मद सिराज भी खेल रहे थे. सिराज के खिलाफ भी इस बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरे.

कहां चल रहा यह मैच?

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई और मेजबान हैदराबाद के बीच ग्रुप डी के तहत खेला जा रहा है, जिसमें पहले और दूसरे दिन सरफराज खान का जलवा रहा. मुंबई के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने कप्तान सिद्धेश लाड के साथ मिलकर 249 रन की बेहतरीन साझेदारी की. लाड 104 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सरफराज अंत तक टिके रहे. उन्होंने टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला, बल्कि 500 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मुंबई ने 123.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 560 रन बनाए.

206 गेंदों पर डबल सेंचुरी

सरफराज ने 206 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 5वां दोहरा शतक है. सरफराज खान को रक्षण नाम के गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड किया और मुंबई को छठा झटका दिया. जब सरफराज आउट हुए, तब टीम का स्कोर 488 रन तक पहुंच चुका था. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर 560 तक पहुंचाया. सुवेद पारकर ने सातवें नंबर पर आकर मुंबई के लिए 98 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए.

टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब

सरफराज खान 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. बार-बार इग्नोर होने के बाद इस दोहरे शतक के जरिए उन्होंने टीम इंडिया मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी को करारा जवाब दिया है. इससे पहले सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए तूफानी शतक ठोका था, फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी सेंचुरी लगाई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी कब होती है.