मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा सातवें दिन मुजफ्फरपुर पहुंची। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हालात ऐसे थे कि शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। पढ़ाई-लिखाई की कोई व्यवस्था नहीं थी और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी थी।

महिलाओं के लिए पहले कुछ नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब गड़बड़ियां बढ़ीं तो सत्ता से हटाए गए और फिर पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया। उस दौर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि 2005 के बाद उनकी सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा और महिला उत्थान के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया, जिसका असर आज जमीन पर दिख रहा है।

850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

सभा से पहले मुख्यमंत्री ने 850 करोड़ रुपये की लागत से बाजार समिति परिसर में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने अलग-अलग विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

सब्जियों की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने सब्जियों से बनी रंगोली के साथ तस्वीर खिंचवाई। रंगोली की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए।

छात्रावास, पंचायत भवन और दुकानें जनता को समर्पित

मुख्यमंत्री ने पारू में 46 करोड़ की लागत से 520 बेड वाले अति पिछड़ा बालिका छात्रावास और 32 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही 71 करोड़ से बने प्रशासनिक भवन और 283 नई दुकानों का उद्घाटन भी किया।