मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में DRM, उत्तर रेलवे मुरादाबाद विनीता श्रीवास्तव के साथ मुख्य सचिव कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान उत्तर रेलवे से सम्बन्धित प्रकरणों और परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई.
मुख्य सचिव ने ऋषिकेश- डोईवाला बाईपास रेलवे लाइन परियोजना के तहत जिलाधिकारी देहरादून को राजाजी नेशनल पार्क और वन विभाग की 3.62 हेक्टेयर वन भूमि को लेकर रेलवे, मुख्य वन्यजीव वार्डन और राजाजी नेशनल पार्क के साथ मिलकर संयुक्त सर्वेक्षण कराते हुए निरीक्षण रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : 23 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के अवसर पर की गई तिथि की घोषणा
मुख्य सचिव ने देहरादून-मोहण्ड-सहारनपुर टनल आधारित रेलवे लाइन परियोजना के सम्बन्ध में परियोजना का Final Location Survey कराते हुए अद्यतन स्थिति से शीघ्र अवगत कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे को हर्रावाला रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण मास्टर प्लान को भी शासन से साझा किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन संयुक्त सर्वे करते हुए शीघ्र ही निरीक्षण आख्या शासन को उपलब्ध कराए.
मुख्य सचिव ने कुम्भ मेला-2027 के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने और श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत रेलवे अधिकारियों को DM हरिद्वार, SSP हरिद्वार, मेलाधिकारी एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के साथ मिलकर संयुक्त रूप से Traffic Plan तैयार किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे सुरंग हरिद्वार के पास ढलान स्थिरीकरण (slop stabilization) कार्य को शीघ्र कराते हुए कृत कार्यवाही की आख्या शासन को भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


