अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शहीद हीरा सिंह पीजी कॉलेज में तैनात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र यादव उर्फ पांचू के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- फिरौती न मिलने पर मासूम की हत्या, बक्से में मिला 9वीं कक्षा के छात्र का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र यादव गुरुवार रात रोज़ की तरह कॉलेज में ड्यूटी पर गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह घर वापस नहीं लौटे. काफी देर तक कोई सूचना न मिलने पर परिजन कॉलेज पहुंचे. वहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर दाखिल हुए तो उपेंद्र यादव का शव पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें- खुल गया खूनी खेल का राजः रिश्तेदार न दोस्तों के साथ मिलकर की थी इंजीनियर अभिषेक यादव की हत्या, जानिए 6 महीने पर कैसे हुआ खुलासा…

घटना की सूचना मिलते ही धानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.