संदीप शर्मा, विदिशा। थकी हारी कांग्रेस में जोश भरने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक जीतू पटवारी भले ही जमकर मेहनत कर रहे है और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गांव गांव में दस्तक दे रहे है। लेकिन कांग्रेस में वर्षों पहले पनपी गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण करने पहुंचे नेताओं के बीच छोटी सी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, विदिशा में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके बैनर-पोस्टर में कई नेताओं की फोटो नहीं थी। कलेक्ट्रेट में माल्यार्पण के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी के सामने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने ऐतराज जाहिर किया। उन्होंने कहा कि विदिशा में आयोजित कार्यक्रमों में उनकी फोटो नहीं होती, जबकि देवास, रायसेन के खातेगांव समेत संसदीय क्षेत्रों में बकायदा मेरी फोटो लगाई जाती है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में बीजेपी नेता गिरफ्तार: महिला की शिकायत पर कई धाराओं में केस दर्ज, जानें पूरा मामला
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यहां पर सिर्फ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की फोटो लगाई जाती है, जो कार्यक्रम हो रहे है उसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की फोटो लगाई गई है। जिलाअध्यक्ष ने आगे कहा कि यह तक कि मैंने खुद का फोटो तक हटा दिया है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘जी राम जी’ का नाम नहीं लेने पर सियासतः कांग्रेस नेता कुणाल बोले- बीजेपी जनता के मुद्दे को खत्म करना चाहती, MLA रामेश्वर ने कहा- पूरी कांग्रेस और गांधी परिवार सनातन विरोधी
इसी बीच अनुमा आचार्य ने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा के फोटो भी बैनर में लगी होने की बात कही। मोहित रघुवंशी ने कहा कि अभी किसी भी पोस्टर में पूर्व सांसद का फोटो नहीं है। हालांकि एकजुटता और मजबूती का दावा करने वाली कांग्रेस की एकता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर साफ-साफ नजर आई। जहां पर महज 13 कांग्रेसी नजर आए, जो माल्यार्पण कर चले गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


