वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र से एक बड़ी पुलिस कार्रवाई की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने समय रहते एक गंभीर आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर सोहसराय थाना पुलिस ने हथियारों से लैस एक युवक को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई

सोहसराय थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष ने तत्काल पुलिस टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की कार्रवाई शुरू की।

तलाशी में हथियार और कारतूस बरामद

घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और 1300 नकद बरामद किए गए। बरामदगी के बाद युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहानी निवासी भोला यादव के 24 वर्षीय पुत्र लव कुमार उर्फ सनी कुमार के रूप में की गई है।

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

इस संबंध में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा है या नहीं और वह किस वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है।