Rajasthan News: राजस्थान में अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के फोटो और वीडियो न तो सोशल मीडिया पर साझा करेगी और न ही मीडिया को उपलब्ध कराएगी। राजस्थान हाईकोर्ट के सरत निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों और पुलिस आयुक्तालयों को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं।

हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन में पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तार आरोपियों की निजता और सम्मान की रक्षा को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू कर दी है। एडीजी क्राइम हवा सिंह घुमरिया ने जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद ने जारी पुलिस की नई एसओपी पुलिस कमिश्नर सहित प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों के साथ मानवीय, सभ्य और विधि-सम्मत व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। किसी भी आरोपी को सार्वजनिक रूप से अपमानजनक स्थिति में पेश नहीं किया जाएगा जाएगा। एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने अपने आदेश में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की ओर से 20 जनवरी 2026 को पारित निर्णय का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसके निजता के अधिकार का पूरी तरह पालन किया जाना अनिवार्य है। इस एसओपी का उद्देश्य पुलिस कार्रवाई में कानून के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता बनाए रखना है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में साहित्य का महाकुंभ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना का हो रहा नवजागरण
- पराक्रम दिवस पर ओडिशा पहुंचे उपराष्ट्रपति: नेताजी के जन्मस्थान पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- ‘विकसित भारत के लिए बोस का विजन ही हमारा मार्गदर्शक’
- मुंबई में बुजुर्ग से ‘सिग्नल ऐप’ के जरिए 16.5 लाख का साइबर फ्रॉड, NIA चीफ बनकर ठग लिए पैसे
- गणेश गोदियाल का सरकार पर निशाना, कहा- अंकिता हत्याकांड की CBI जांच आंखों में धूल झोंकने जैसा, सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण को लेकर कही ये बात
- ‘जैश’ आतंकी उस्मान के लिए यमराज बने सुरक्षाबल, कठुआ मुठभेड़ में किया ढेर: अमेरिका मेड M4 राइफल बरामद; बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

