प्रमोद कुमार/कैमूर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कैमूर जिले के छात्रों को बड़ी सौगात मिली है। अब एएनएम एवं जीएनएम कोर्स की तैयारी के लिए छात्रों को पटना या बनारस नहीं जाना पड़ेगा। जिले के भभुआ शहर में हवाई अड्डा के समीप सक्सेज करियर पॉइंट क्लास कोचिंग का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन कैमूर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने किया।

बेहतर शिक्षा और अनुभवी शिक्षकों का दावा

सक्सेज करियर पॉइंट क्लास में एएनएम और जीएनएम के साथ-साथ डी.एल.एड, 9वीं-10वीं मैट्रिक (बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड) तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग संस्थान द्वारा अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की गारंटी दी गई है।

अब बाहर जाने की मजबूरी खत्म

अब तक कैमूर जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एएनएम और जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद प्रतियोगी तैयारी के लिए पटना और बनारस का रुख करते थे। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब भभुआ में ही यह सुविधा उपलब्ध होने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी।

सिविल सर्जन ने की सराहना

उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने कहा कि जिले में एएनएम-जीएनएम के छात्रों के लिए पहले बेहतर तैयारी का कोई मजबूत माध्यम नहीं था। इस कोचिंग के खुलने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा। उन्होंने कोचिंग संचालक को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।